
गोल्ड मेडलिस्ट बनी शिखा मिश्रा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: महराजगंज शहर में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक कौशल कुमार मिश्रा की पुत्री शिखा मिश्रा अपने स्नातक विषय हिस्ट्री ऑफ आर्ट्स विषय में बीएचयू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडलिस्ट बनी हैं । उन्हे विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रबंधन द्वारा बीएचयू गोल्ड मेडल एवं उर्मिला मिश्रा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर शिखा मिश्रा के पिता कौशल कुमार मिश्र एवं मां मीना मिश्रा ने मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल